
Delhi : दीवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, वायु प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है, दिवाली को लेकर दिल्ली में पटाखों पर बैन था, लेकिन उसके बाद भी दिल्ली की हवा काफी दूषित हो गई है. सर्दियों की दस्तक के साथ दिल्ली और एनसीआर की हवा दूषित होने लगी है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में 323 दर्ज किया गया। DU नार्थ कैंपस में AQI 382, द्वारका 369, RK पुरम में 360 और नेहरू नगर में 371, इंडिया गेट पर 347, लोधी रोड में 273, ITO 331, IGI 354 AQI, और मथुरा रोड 322, अलीपुर में AQI 308 दर्ज किया गया है,जोकि खतरनाक स्थिति को दर्शाता है.
आपको बता दे कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.