BHU के विश्वनाथ मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर जाने पर रोक की मांग, राष्ट्रीय हिंदू दल ने दी चेतावनी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर में अभद्रता फैलाने वालों को रोकने की मांग करते हुए चेतवानी दिया है।

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित विश्वनाथ मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर जाने वाले युवक-युवतियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। राष्ट्रीय हिंदू दल के द्वारा मंदिर के व्यवस्थापकों को पत्रक सौंप कर मंदिर के बाहर चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की गई है। चेतावनी बोर्ड के द्वारा मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश पर प्रतिबंध, मंदिर परिसर के अंदर अश्लीलता फैलाने पर दंडनात्मक कार्रवाई और अभद्र वीडियो बनने वालों को रोकने की मांग की गई है। राष्ट्रीय हिंदू दल ने मंदिर में आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालो को चेतावनी दिया है।

सोशल मीडिया पर मंदिर में बनाए वीडियो देख कार्यकर्ताओं में आक्रोश…
राष्ट्रीय हिंदू दल के अध्यक्ष रोशन पांडे ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर में अभद्रता फैलाने वालों को रोकने की मांग करते हुए चेतवानी दिया है। रोशन पांडे ने कहा कि आए दिन सोशल मीडिया पर देखा जाता है कि छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में अश्लील तरीके से वीडियो बनाया जाता है। मंदिर आस्था का केंद्र है और किसी के आस्था के साथ खिलवाड़ नही होना चाहिए। ऐसे में व्यवस्थापकों को मांग पत्र दिया गया है और जल्द ही मंदिर के बाहर चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की गई है। यदि मंदिर के व्यवस्थापक चेतावनी बोर्ड नही लगाते है, तो राष्ट्रीय हिंदू दल खुद चेतावनी बोर्ड लगाने का काम करेगा।

युवक -युवतियों पर अश्लीलता फैलाने का राष्ट्रीय हिंदू दल ने लगाया आरोप
राष्ट्रीय हिंदू दल के पदाधिकारियों का दावा है कि विश्वविद्यालय में स्थित विश्वनाथ मंदिर में आए दिन देखा जाता है कि युवक और युवतियां अश्लीलता फैलाते है। ऐसे में विश्विद्यालय प्रशासन और मंदिर के व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी है कि ऐसे कृत पर वह रोक लगाए। पदाधिकारियों ने चेतावनी दिया कि यदि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर अश्लीलता को नही रोका जाता है, तो मजबूरी में उन्हें आगे आना पड़ेगा और अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिम्मेदारी पूर्वक इस रोकने का वह काम करेंगे।

गौरतलब है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर में विश्वविद्यालय के छात्र – छात्राओं के साथ देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु दर्शन यूपूजन के लिए पहुंचते है। ऐसे में राष्ट्रीय हिंदू दल ने मंदिर परिसर में अश्लीलता फैलाने वाले युवक -युवतियों के साथ छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button