
वाराणसी। ज्ञानवापी के वजूखाने को छोड़ परिसर में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट आने के बाद अब हिंदू पक्ष लगातार ज्ञानवापी को मंदिर बता कर वजूखाने और तहखाने का सर्वे करवाए जाने की मांग की जा रही है। हिंदू पक्ष की तरफ से सोमवार को वादिनी रखी सिंह ने जिला जज की की आदलत में ज्ञानवापी के बंद तहखानों में ASI सर्वे करवाए जाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल किया। याचिका पर हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत ने 6 जनवरी को सुनवाई किए जाने की तारीख नियत की है।
वही जिला जज की आदलत में मुस्लिम पक्ष की तरफ से दायर ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में पूजा रोकने की याचिका पर सुनवाई की गई। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष ने आपत्ति दर्ज करवाया। सुनवाई के बाद आदलत ने पूजा रोकने की याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 8 फरवरी की तारिख नियत किया है।
गौरतलब है, कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोर्ट के आदेश पर व्यास जी के तहखाने में 31 जनवरी से शुरू हुए विग्रहों की पूजा को रोकने के लिए मुस्लिम पक्ष ने याचिका दाखिल किया था। याचिका में मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट से अपील की थी, कि व्यास जी के तहखाने में 15 दिनो तक पूजा रोका जाए। वही इसी मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल किया है। हाईकोर्ट में इस मांग पर दाखिल याचिका पर 6 फरवरी को सुनवाई होनी है।









