
नई दिल्ली; केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आमंत्रण पर पहलवान मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. पहलवानों के साथ किसान नेता राकेश टिकैट भी मौजूद हैं. गौरतलब है कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देर रात ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत के लिए किया था आमंत्रित था.
#WATCH दिल्ली: पहलवान साक्षी मलिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके आवास पहुंची। pic.twitter.com/LkEZ1CdqNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2023
आपसी सहमति के बाद साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया किसान नेता राकेश टिकैत के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की वार्ता जारी है. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी पहलवान अनुराग ठाकुर के सामने बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी व कुश्ती संघ का निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग के साथ-साथ देश में कुश्ती का खेल साफ-सुथरे ढंग से कराने की मांग कर सकते हैं. इसके अलावा पहलवान कुश्ती संघ का अध्यक्ष किसी महिला को बनाने की भी मांग उठा सकते हैं.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 7, 2023
➡प्रदर्शन कर रहे पहलवान अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे
➡अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवान
➡अनुराग ने पहलवानों को बातचीत का प्रस्ताव भेजा था
➡अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया
➡महिला पहलवान साक्षी मलिक का बयान
➡बृजभूषण की गिरफ्तारी हमारी… pic.twitter.com/VULiLtVEXy
बता दें कि मुलाकात से कुछ घंटों पूर्व साक्षी मलिक मे ANI से टेलीफोनिक वार्ता में कहा था कि खेलमंत्री से तभी वार्ता करेंगे जब सभी की सहमति होगी. पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था कि हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे. जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम मानेंगे. ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान लें और अपना धरना समाप्त कर दें. बैठक के लिए अभी तक कोई समय तय नहीं किया गया है.








