
डेस्क: उत्तर प्रदेश में जहां डेंगू और वायरल फीवर के केसों में वृद्धि देखी जा रही है वहीं अगर बात रायबरेली जनपद की की जाए तो रायबरेली जनपद में भी डेंगू के अब तक 114 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। वायरल फीवर से ग्रसित दर्जनों की संख्या में मरीज अस्पतालों में एडमिट है। इसके बाद भी रायबरेली का जिला प्रशासन कुम्भकर्णीय नींद में सोया हुआ है । रायबरेली शहर के महराजगंज रोड के पास स्थित काशीराम कालोनी में सैकड़ो परिवार गंदगी व बजबजाती नालियों के बीच जीवन यापन करने को मजबूर है यही नही मासूम समेत दर्ज़नो की संख्या में लोग बीमार भी है।

जिला प्रशासन और न ही स्वास्थ्य महकमा इस ओर ध्यान दे रहा है जिससे स्थिति काफी भयावह बनती दिखाई दे रही है। भारत समाचार के रिपोर्टर रोहित मिश्र ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगो से बात की तो लोगो ने अपना दर्द बयां लिया और बताया कि महीनों से यहां सफाई नही हुई है यही नही उन सभी लोगो ने यहां तक कहा कि हम लोग गंदगी व जलभराव के बीच रहने को मजबूर है। सैकड़ो परिवार के लोग यहां रहते है और दर्ज़नो लोग बीमार है फिर भी यहां न तो साफ सफाई करवाई जा रही है और न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगो का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करने आ रही है।
जब इस संबंध में डीएम माला श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने एडीएम प्रशासन से इस पूरे मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम व ईओ नगर पालिका को निर्देशित करने की बात कही है, एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका की टीम मौके पर जाकर जायजा ले रही है।