
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज गाजियाबाद का दौरा किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य को लेकर समीक्षा बैठक की। यह बैठक डेंगू और संक्रामक रोगों को लेकर की गई। इस बैठक में डिप्टी सीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने फोगिंग से लेकर एंटी लारवा छिड़काव के निर्देश दिए है। इस बैठक में उन्होंने संक्रमण रोकने के लिए प्रशासनिक और स्वस्थ विभाग की तैयरिया से संबंधित प्रेजेंटेशन और तैयरिया परखी।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 11 नवंबर से गाजियाबाद में संक्रमित लोगों को रोकने के लिए संचारी अभियान चलाया जाएगा, जो कल सुबह 6:00 बजे से जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों और आमजन की सहभागिता के साथ चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि जिससे डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमित लोगों के संक्रमण को रोका जा सके। डिप्टी सीएम ने गाजियाबाद के डेंगू के इस साल के आंकड़े भी बताएं।
डिप्टी सीएम ने बताया कि अब तक 662 मामले डेंगू के सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को पूरे शहर में शौकीन और एंटी लारवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम में तकरीबन 160 फागिंग मशीन है जिनसे शहर में पार्कग कराई जाएगी। इसमें जिला मलेरिया विभाग में सहयोग करेगा। गाजियाबाद में डॉक्टर की कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उसको लेकर भी जल्दी ही व्यवस्था की जाएगी। सफाई को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस को लेकर नगर निगम विशेष तौर पर ध्यान रखेगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के बाद डिप्टी सीएम गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। भारत समाचार से खास बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि गाजियाबाद के सभी 100 वार्डो में कल से महा अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी लोगों को सम्मिलित कर इस अभियान की शुरुआत की जाएगी और डेंगू से बचाव के लिए सभी तरह के प्रबंध किए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ बृजेश पाठक ने मैनपुरी उप चुनाव को लेकर डिंपल यादव के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा और मैनपुरी में भी भाजपा का कमल खिलेगा।








