
सीजनल बुखार, खांसी और डेंगू के मौसम में अस्पतालों में मरीजों की जमकर भीड़ लग रही है। बिमारी के साथ-साथ अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बीमारी के साथ-साथ अस्पताल के सिस्टम से भी लड़ना पड़ रहा है। अस्पतालो की हाल ये है कि बीमार घंटों तक लाइन में लगने के बाद भी एक दिन में डाक्टर तक पहुंच पाना कठिन है। एक तरफ यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य महकमे के सुधार के लिए लगातर प्रयासरत हैं, उत्तर प्रदेश के अस्पतालों के लगतार दौरे कर रहें हैं, साथ ही सुधार के लिए दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इसके बाद भी अस्पतालों में मरीजों की लम्बी लाइन और बदहाल व्यवस्था से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राम जन्म भूमि अयोध्या में डेंगू का कहर जारी है। आए दिन डेंगू के मरीज जिले में पाए जा रहे हैं, वहीं शहर के महात्मा गांधी वार्ड के बछड़ा सुल्तानपुर मोहल्ले के रहने वाले वार्ड वासियों का कहना है कि क्षेत्र में ना सफाई हुई है, ना विकास हुआ है। क्षेत्र के पार्षद पर अनदेखी का आरोप वार्ड वासियों के द्वारा लगाया जा रहा है। वार्ड वासियों का कहना है कि पिछले 3 सालों से अपनी समस्या को बारे में क्षेत्र के पार्षद को अवगत कराया लेकिन पार्षद ने नही सुनी।
जहां एक तरफ डेंगू अपने चरम पर हैं वहीं जगह-जगह नालियां और रोड टूटी होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदा पानी इकट्ठा होने से डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए न तो फागिंग कराई गई है। ना ही दवा का छिड़काव हुआ है। पूरे मोहल्ले में गंदगी का अंबार है। आज सभी क्षेत्रवासियों ने एकत्र होकर रोड के बीच में बैठकर वार्ड की समस्याओं को लेकर अयोध्या नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि वार्ड की समस्याओं को दूर किया जाए।









