Dengue Patients in Lucknow: राजधानी लखनऊ में डेंगू, मलेरिया का कहर, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

मलेरिया को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1854 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण....

Dengue Patients in Lucknow: लखनऊ में डेंगू और मलेरिया ने दस्तक दे दी है. रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को आठ मरीज मिलने के बाद मंगलवार को रिकॉर्ड 62 मरीज मिले। इनमें से सबसे ज्यादा मरीज इंदिरानगर, अलीगंज और आलमबाग इलाके के हैं।

इंदिरानगर में सबसे अधिक डेंगू मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इंदिरानगर में 11, चिनहट में तीन, चंदरनगर में 10, सरोजनीनगर में पांच, रेडक्रास में दो, एनके रोड में पांच, अलीगंज में 11, सिल्वर जुबली में दो, बीकेटी में तीन, टूड़ियागंज में चार, ऐशबाग में तीन और हजरतगंज समेत अन्य स्थानों पर तीन मरीज मिले।

मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

इसके अलावा मलेरिया को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1854 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। साथ ही इससे बचने के दिशा-निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button