
देहरादूनः बारिश के मौसम में कोरोना के साथ-साथ डेंगू भी लोगों के लिए अब चिंता का विषय बन गया है। देहरादून में सबसे बड़ी चुनौती इस वक्त डेंगू बन कर उभर रहा है। लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या देखते हुए यह साफ नजर आ रहा है कि शहर में डेंगू लगातार अपने पैर पसार रहा है।
कोरोना के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचाने के लिए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक करने और उनको डेंगू के रोकथाम के साथ-साथ उपचार करने के लिए भी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रशासन की ओर से जो तैयारियां इस वक्त की गई हैं उसके बारे में जिलाधिकारी ने अवगत करवाया।
जिलाधिकारी सोनिका के अनुसार सभी स्वस्थ इकाइयों और SDM को डेंगू और उसकी रोकथाम के लिए निर्देशित किया जा चुका है , साथ ही स्कूलों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डेंगू की चपेट से बचाने के लिए फुल स्लीव के कपड़े पहन कर आने की सलाह दें।









