
देवरिया जिले के गौरीबाजार ब्लॉक के लक्ष्मीपुर गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र जो 2018 से बन रहा है, लेकिन 2023 तक नहीं सका। आज भी य़ह आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा पड़ा है इसके चारो तरफ झाड़ियां ही झाड़ियां नजर आ रही है। आपकों बता दे कि आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग लक्ष्मीपुर गांव के बसहवा टोला के प्राथमिक विद्यालय के कैंपस में वर्षों से बन रहा है।
इस आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में पढ़ते है जिसके फर्स टूटे-फूटे हैं उनको काफी दिक्कतें होती है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है।
यह उस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का हाल है जहां पर उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री और वर्तमान विधायक जयप्रकाश निषाद आते हैं जिसकी बहू भी ब्लॉक प्रमुख है। लेकिन अपने गांव का एक अदत आंगनवाड़ी केंद्र नहीं बना सके। वही इस पूरे मामले पर CDO का कहना है कि य़ह आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी अधूरा पड़ा है इसकी जांच कराई जाएगी लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी और इसे जल्द बनवा दिया जाएगा य़ह क्षेत्र पंचायत से बन रहा है।
रिपोर्ट- मनीष कुमार मिश्र









