देवरिया: मासूम का पहले अपरहण, फिरौती फिर निर्मम हत्या का CCTV ने खोल दिया राज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पहले एक मासूम छात्र का अपहरण, फिरौती फिर निर्मम हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह हत्यारा कोई और नहीं मासूम का दूर का रिश्ते में चाचा निकला। इस दरिन्दे ने अपने रिश्ते को ही तार-तार कर रख दिया, लेकिन CCTV कैमरे ने इस राज को खोल कर रख दिया और पुलिस को हत्यारे के पास पहुचा दिया। पुलिस ने हत्यारे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

देवरिया. पहले एक मासूम छात्र का अपहरण, फिरौती फिर निर्मम हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह हत्यारा कोई और नहीं मासूम का दूर का रिश्ते में चाचा निकला। इस दरिन्दे ने अपने रिश्ते को ही तार-तार कर रख दिया, लेकिन CCTV कैमरे ने इस राज को खोल कर रख दिया और पुलिस को हत्यारे के पास पहुचा दिया। पुलिस ने हत्यारे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

मामला है देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कालोनी का इस मोहल्ले के रहने वाले ईस मोहम्मद का 8 वर्षीय मासूम बेटा नासिर जो बीते 4 दिसंबर से अपने घर से गायब था। जहां परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थक हारकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस ने एक दिन बाद FIR दर्ज किया है और मासूम की तलाश में जुट गई।

अभी पुलिस तलाश कर ही रही थी की मासूम के पिता की दुकान के पास दीवाल पर एक पोस्टर चिपका मिला। जिस पर लिखा था यदि आपका बच्चा चाहिए तो 30 लाख रुपये लेकर कुशीनगर जनपद के एयरपोर्ट के पास फील्ड में 10 दिसंबर तक कहीं रख देना। उसके बाद आपका बच्चा दुकान पर मिल जाएगा, लेकिन इन अपहरणकर्ताओं को क्या मालूम, बग़ल में लगे एक CCTV कैमरा इन का राज खोल देगा।

आपको बताते चलें कि बाईक सवार दो युवक मासूम के पिता के दुकान के पास पहुचकर फिरौती का पोस्टर दिवाल पर चिपका रहे थे। वही बगल में लगे CCTV कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गयी और CCTV ने इनका राज खोल दिया कैमरे के माध्यम से पुलिस ने अपहरणकर्ता को खोज निकाला। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अपहरणकर्ता ने अपना नाम अजरुद्दीन अंसारी बताया और मासूम के बारे में बताया कि उसका हाथ पैर बांधकर हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक पोखरे में हत्या कर फेंक दिया हूं। जहां पुलिस ने उसके निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद किया। जहां मासूम हाथ पैर बाँध कर निर्मम हत्या की गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

वही इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मुख्य अभियुक्त को अरेस्ट कर लिया गया है और इसने पैसों की लालच में मासूम का अपहरण किया गया था और उसकी हत्या कर दी गयी। जहां मासूम का शव एक पोखरी में मिला है, हम लोगों ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button