Lok Sabha Election 2024: देवरिया लोकसभा सीट पर कौन जीत रहा, कौन हार रहा, देखें पूरा समीकरण

इस लोक सभा सीट पर सबसे बड़ी समस्या चीनी मिल बेरोजगारी सड़क बिजली पानी है यहां पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है।

 Lok Sabha Election 2024: देवरिया लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभाएं आती है इसमें कुशीनगर जनपद की दो विधानसभा तथा देवरिया की तीन विधानसभा। आपको बता दे की देवरिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी तो वही इंडिया गठबंधन से अखिलेश प्रताप सिंह और बसपा से संदेश यादव उर्फ मिस्टर चुनाव मैदान में है। इस लोक सभा सीट पर सबसे बड़ी समस्या चीनी मिल बेरोजगारी सड़क बिजली पानी है यहां पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। यहां लगातार दो बार से बीजेपी के सांसद रहे हैं और यह दोनों बाहरी माने जाते थे वहीं भाजपा ने इस बार स्थानीय प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी जो देवरिया जिले के बरपर गांव के रहने वाले हैं उन्हें मैदान में उतारा है वही हमारे संवाददाता ने जब देवरिया के कुछ व्यवसायी से मुद्दे जाने तो व्यापारियों का कहना था कि सब कुछ ठीक है बेरोजगारी चरम पर है।

देवरिया समीकरण

देवरिया लोकसभा में कुल मतदाता–1729583

जिसमे– 954367 पुरुष मतदाता ,

 महिला मतदाता- 796570

थर्ड जेंडर – 96

देवरिया सदर विधानसभा मे मतदाताओं की संख्या—325102

पथरदेवा विधानसभा मे मतदाताओं की संख्या–316389

रामपुर कारखाना विधानसभा मे मतदाताओं की संख्या–329154

तमकुहीराज विधानसभा मे मतदाताओं की संख्या–375610

फाजिलनगर विधानसभा मे मतदाताओं की संख्या–383328

देवरिया लोकसभा क्षेत्र मे कुल पांच विधानसभा मे जनसंख्या–2818561

देवरिया सदर विधानसभा मे जनसंख्या–511421

पथरदेवा विधान

जनसंख्या–499402

रामपुर कारखाना

जनसंख्या–517121

तमकुहीराज विधानसभा

जनसंख्या–658789

फाजिलनगर विधानसभा

जनसंख्या-631828

देवरिया लोकसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरण लगभग

ब्राह्मण–18%
क्षत्रीय–11%
अनुसूचित–14%
 यादव–10%
 वैश्य–08%
 कुर्मी–05%
भूमिहार–05%
कायस्थ–04%
राजभर–04%
निषाद–03%
मुश्लिम–14%
अन्य–04%

आपको बता दें की 2014 से अब तक देखा जाये तो देवरिया लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा काम हुआ है। वह भी स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में देवरिया सदर में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की स्थापना जो भाजपा के सांसद रहे कलराज मिश्रा की देन है। जिसे भाजपा के नेता व् सांसद अपने भाषणों में गिनाने का काम करते रहते है

Related Articles

Back to top button