
Desk: प्रदेश के देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में यूपी पब्लिक स्कूल की मैजिक गाड़ी एक गड्ढे में पलट गई. इस घटना में मैजिक में सवार कई सारे बच्चे घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक यूपी पब्लिक स्कूल नरौली भीखम की गाड़ी बच्चों को बैठाकर स्कूल ले जा रही थी. इस मैजिक गाड़ी में बच्चों को ठूस ठूस कर बैठाया गया था.
देवरिया- छात्र-छात्राओं से भरी वैन गड्ढे में पलटी, कई बच्चों को आई चोट, बाल-बाल बचे मासूम बच्चे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, वैन में सवार थे 16 से अधिक छात्र, यूपी पब्लिक स्कूल का नरौली भीखम का है वाहन, खुखुंदू थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.#Deoria
— भारत समाचार (@bstvlive) August 29, 2022
बच्चों से भरी ये स्कूल वैन जब खुखुंदू कस्बे में पहुंची, किसी अन्य गाड़ी को साइड देने के बाद, चालक नें गाड़ी का नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी गड्ढे में जा गिरी. इस मैजिक में 16 से 17 बच्चों को बैठाया गया था. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी भी बच्चे को गभीर चोट नहीं आई है.
इस घटना के बाद से ग्रमीणों नें बच्चों को मैजिक से बाहर निकाला. जिसें ठूसे गए बच्चों को देखकर ग्रमीणों के होश उड़ गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद से पुलिस नें मैजिक ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.