देवरिया जिले में घाघरा नदी उफान पर है आधा दर्जन से अधिक गावे प्रभावित है लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। सबसे खराब हालत तपोस्थली देवराहा बाबा आश्रम की है जहां पर घाघरा नदी रौद्र रूप के कारण पूरे तपोस्थली के चारों तरफ पानी ही पानी है। आश्रम में भी पानी घुस चुका है और वहां 2 दर्जन से अधिक गायों को चारे का संकट पैदा हो गया।आने जाने के मार्ग पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। आश्रम चारों तरफ पानी से घिर चुका है।
हालांकि जिला प्रशासन ने देवराहा बाबा आश्रम के अलावा आसपास गांव में जाने के लिए नाव की व्यवस्था कराई है।
आपको बता दें कि जिस क्षेत्र में इन गायों के लिए चारा बोया गया था। वह क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न है वहीं कई बीघा खेती भी पानी से लबालब है। वही वहां के पुजारी ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया है। उन्होंने एसडीएम बरहज गजेंद्र कुमार की कमी बताते हुए कहा है कि हमारी गायों को चारा नहीं पहुंच पा रहा है। यहां एसडीएम की सबसे बड़ी कमी है आज तक हम लोगों का हालचाल लेने भी नहीं आए। मैं इनको यहां से तत्काल हटाने के लिए प्रशासन से मांग करता हूं।