लखनऊ: सिराथू से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए. गठबंधन प्रत्यासी पल्लवी पटेल ने केशव मौर्य को करीब 7000 वोटो से जबरदस्त शिकस्त दी है.
पूरे प्रदेश में भाजपा ने बहुतमत तो हासिल किया है लेकिन कई सारे दिग्गज समेत कई मंत्री भी हार का मुँह देख रहें है. उप मुख्यमंत्री की ये सीट हॉट सीटों में से एक थी जिसपर लगभग सभी की नज़रे टिकी हुई थी. बीच में ये भी खबर निकलकर सामने आयी थी कि मतगणना रोकी गयी है लेकिन ये इसके बाद समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल ने केशव को शिकस्त दी है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए तैयार है. भाजपा ने शुरूआती दौर की मतगणना में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 80 के दशक के बाद यह पहली बार हो रहा है जब यूपी की सत्ता में कोई एक राजनैतिक दल वापसी कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक रिकॉर्ड कायम किया है.
1 minute read