डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कानपुर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, सीसामऊ सीट जीतने की बनाई रणनीति

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मौजूदा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अभी तक की गई तैयारी के बारे में जानकारी ली।

कानपुर में सीसामऊ सीट पर उपचुनाव जीतने को लेकर बीजेपी ने संगठन के नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल गुमटी के एक होटल में संगठन के नेताओं के साथ बड़ी बैठक की। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिले के सभी विधायक, एमएलसी समेत बड़ी संख्या में सीसामऊ क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मौजूदा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अभी तक की गई तैयारी के बारे में जानकारी ली। साथ ही चुनाव में किस प्रकार से काम करना है इसके टिप्स देकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। दरअसल, सीएम ने सीसामऊ सीट पर जीत का टारगेट मंत्रियों को सौंपा है और खुद मॉनीटिरिंग कर रहे हैं।

प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीसामऊ उपचुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ इस बार जीतेगी। कार्यकर्ताओं ने इसके बारे में हमें रिपोर्ट दिया है। आम जनमानस ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी को जिताना है।

इरफान सोलंकी की सदस्यता खत्म होने के बाद उपचुनाव

आपको बता दे कि सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी को आगजनी कांड में सजा होने के बाद विधायकी खत्म कर दी गई है। ऐसे में इस सीट पर भी उपचुनाव होना है। वहीं पिछले कई चुनाव में सपा के खाते वाली इस मुस्लिम बाहुल्य सीट पर बीजेपी भगवा फहराना चाहती है।

Related Articles

Back to top button