कानपुर- बासमंडी इलाके में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. इस भीषण आग में कम से कम 800 दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. आग एआर टॉवर में लगी और तेजी से आसपास के मसूद टॉवर 1, मसूद टॉवर 2 और हमराज कॉम्प्लेक्स के परिसरों में फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा है, और लगातार 12 घंटों से आग बुझाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. कई जिलों के लगभग 50 दमकल वाहन आग बुझाने में लगे हैं. इस घटना से अबतक करीब 1 हजार करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कानपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 31, 2023
कानपुर की कपड़ा मार्केट में आग का मामला
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मौका मुआयना किया
कपड़ा मार्केट के पीड़ित व्यापारियों से मिले डिप्टी CM
घटनास्थल का निरीक्षण और व्यापारियों को सांत्वना दी
कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एलान
आग से हुई क्षति का… pic.twitter.com/L7FuFQ2r3l
आग लगने की घटना का निरीक्षण करने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे हैं. उन्होंने पीड़ित व्यापारियों को आश्वाशन दिया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है. यथास्थिति की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. अभी धुआं ज्यादा है, उसे निकालने का काम हो रहा है. जैसे ही अंदर जाने की स्थिति होगी, सरकार पूरी क्षति का आंकलन कराएगी. आग के कारणों का पता लगाया जाएगा. हमारी सरकार व्यापारियों के साथ है. एक व्यक्ति लापता है, उसका फोन ट्रेस किया जा रहा है.