विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, 2047 तक तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा भारत

सोमवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित नगर निगम कंवेंशन सेंटर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन का साथियों सहित उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया । इस कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए , साथ ही बयान दिया , उन्होनें कहा कि इस वैन का यहां अभूतपूर्व स्वागत हुआ है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित नगर निगम कंवेंशन सेंटर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन का साथियों सहित उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया । इस कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए , साथ ही बयान दिया , उन्होनें कहा कि इस वैन का यहां अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। यह आप सब का अपनी सरकार पर भरोसा दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली इस मोबाइल वैन के माध्यम से देश में संचालित तमाम विकास योजनाएं की जानकारी भी लोगों को दी गई।

उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक सरकार ने आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है। उज्जवला योजना से चलते महिलाओं, स्ट्रीट वेंडर्स, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2047 में जब हम सभी देश की स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मना रहे होंगे, तब हमारा भारत विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बन चुका होगा।

इसी कड़ी में उन्होनें आगे कहा उन्होनें कहा विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। भारत अब दुनिया को रास्ता दिखा रहा है। हमने चंद्रयान चंद्रमा के उस छोर पर उतारा, जहां दुनिया आज तक नहीं पहुंच पाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। भारत की सीमाएं पहले से और सुरक्षित हुई हैं। गरीब कल्याण योजनाएं हर आमजन तक पहुंच रही हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश मंत्रीगण बसंत त्यागी, शंकर लाल लोधी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, राज्यसभा सांसद ब्रजलाल, एमएलसीगण महेंद्र सिंह, राम चंद्र प्रधान मुकेश शर्मा, लाल जी निर्मल जी, मोहसिन रजा, विधायक नीरज बोरा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button