समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रहे घमासान के बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा बयान सामने आया है। भारत समाचार से बातचीत के दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इंडिया गठबंधन बेमेल गठबंधन है सत्ता हासिल करने के लिए सब लोग गठबंधन में शामिल हुए हैं।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव आते-आते इस गठबंधन में बहुत सारी बातें सामने आएगी। आजम खान के इनकाउंटर वाले बयान को पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम लोग प्रदेश में किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं देते है।
सपा और कांग्रेस के बीच चल रहा सीजफायर अब नार्मल
सपा और कांग्रेस के बीच चल रहा सीजफायर अब नार्मल होते हुए दिखाई दे रहा है। दोनों दलों के नेताओं को झगड़े से रोका गया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सहमति बनेगी और अब दोनों दलों के नेता किसी के खिलाफ में बयानबाजी नहीं करेंगे।