वाराणसी- लोकसभा 2024 में आखिरी चरण का मतदान होना है। 1 जून को वाराणसी लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान में पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जुट गए है। वाराणसी में पीएम मोदी के समर्थन में वोटरों को वोट करने की अपील को लेकर दो जनसभाओं में शामिल हुए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसभा में पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए कार्यों और बड़े फैसलों को जनता के सामने रखा। वही विपक्ष के द्वारा किए गए गठबंधन को फ्लॉप बताया है। डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि प्रदेश के सभी 80 सीट पर एनडीए गठबंधन और बीजेपी बड़े अंतर से जीत हासिल कर रही है।
वाराणसी में अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि “विपक्ष का गठबंधन पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। यह दो लड़कों की जोड़ी उत्तर प्रदेश में जीरो सीट पाने वाली है।” वही अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन हुआ, तो अखिलेश यादव नही गए थे। यह सभी जनता को बताना उनका फर्ज बन रहा है, क्योंकि जिस प्रकार उन्होंने सामाजिक रीति रिवाजों का उलंघन किया है तो जनता भी उनके आचरण को देखे और समझ सके। वाराणसी में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त जनसभा को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि उनकी जनसभा से कोई फर्क नही पड़ने वाला है, उन्हें जीरो की सीट मिलने वाली है।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल