पाकिस्तान के बार्डर पर डिप्टी सीएम गिना रहे सरकार की उपलब्धियां, कर रहे चाय पर चर्चा

कार्यक्रम के तहत चाय पर चर्चा हुई जिसमें मोदी के 9 साल की उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा हुई और मोदी के नेतृत्व में 2024 में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की।

मोदी सरकार के 9 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क महाभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुजरात पहुंचे हुए हैं।

बीजेपी ने 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्या सकारात्मक बदलाव आया है इन बातों को लेकर जगह-जगह जनसंपर्क कर रही है।

आज बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान अंतर्गत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुजरात में तहसील थराड के ग्राम खोरडा में गणपत भाई जोशी एवं भगवान भाई जोशी के आवास पर आगमन हुआ एवं सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत चाय पर चर्चा हुई।

जिसमें मोदी के 9 साल की उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा हुई और मोदी के नेतृत्व में 2024 में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की।

इसी क्रम में ब्रजेश पाठक ने गुजरात में तहसील थरार के ग्राम आशुदारा आगमन पर सांसद बनासकांठा पर्वत भाई पटेल, महामंत्री कनु भाई व्यास, महामंत्री संजय ब्रामभट्ट एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया एवं रेवा पूरी महाराज के आश्रम पर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

यहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ग्रामवासियों के साथ बैठक में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने हेतु आग्रह किया।

ब्रजेश पाठक गुजरात में तहसील लाखनी स्थित प्रसिद्ध गेला हनुमान मन्दिर पहुंचे। मान्यताओं के अनुसार यहां हनुमान जी को नारियल चढ़ाने पर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज ऐसे दिव्य हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button