
बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राजेश चौधरी द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गई टिप्प्णी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती का समर्थन करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है, जिस पर मायावती की तरफ से अखिलेश यादव का आभार जताया गया है। ऐसे में अब इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपना बयान जारी किया है।
डिप्टी सीएम केशव ने X पर किया पोस्ट
बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायवाती पर बीजेपी विधायक द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बचाव में आए हैं। इसके लिए उन्होंने X पर एक पोस्ट साझा किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि बहन मायावती यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और देश की वरिष्ठ नेता हैं। ऐसे में बीजेपी सैद्धांतिक तौर से सभी विपक्षी नेताओं का सम्मान करती हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए आगे लिखा कि सपा का इतिहास एससी, एसटी और ओबीसी समाज के धुर विरोधी का रहा है। उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि गेस्ट हाउस कांड याद है तो पहले उसके लिए माफी मांग लें।

भारत समाचार के शो में मायावती पर की टिप्पणी
दरअसल, भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा के ‘द डिबेट’ के शो के दौरान बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राजेश चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यूपी के इतिहास में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री मायावती रही हैं। उनको सीएम बनाना बीजेपी की सबसे बड़ी गलती थी। वहीं, इस बयान के बाद विपक्ष ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर अखिलेश यादव और मायावती दोनों जमकर हमला बोला है।
मानहानि का मुकदमा दर्ज होने की बात कही
अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि बीजेपी विधायक द्वारा की गई टिप्पणी कटुता से भरा हुआ है, जोकि महिलाओं, वंचित-शोषित समाज के लिए कटुता को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि यह लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान बताया। साथ ही इस टिप्पणी के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज होने की बात कही है।
मायावती ने जताई नाराजगी
बीजेपी विधायक की टिप्पणी को लेकर मायावती ने नाराजगी जताकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा किए गए समर्थन पर आभार जताया है। साथ ही कहा कि मुझ जो टिप्पणी की गई है वह कोई षड्यंत्र है।









