
कानपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बेहद गर्म है। दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण के चुनाव 20 फरवरी को होना है। ऐसे में जिन जिलों की विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होना है। वहां आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज ललितपुर पहुंचे। यहां केशव मौर्य ने बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल पंथ के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। साथ अपने 5 सालों के कार्यों की तारीफ की तो वहीं समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
ललितपुर की महरौनी विधानसभा 227 में जनसभा को सम्बोधित करने आये प्रदेश की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा बसपा और कांग्रेस को नाग साँप और नेवला बताया है। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए सरकार के पांच बर्षो का काम गिनाते हुए भाजपा प्रत्यशी मनोहर लाल पंथ के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह वोट मांगने नही कर्ज माँगने आये और पाँच बर्षो तक वह वोट के कर्ज को सूट सहित लौटाते रहेंगे।
वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि यूपी भाजपा 300 से ज्यादा सीटें फिर जीत रही है,10 मार्च के बाद सपा बसपा कांग्रेस को दूरबीन से ढूढने पर भी नही मिलेंगे, जनता इनको हटा चुकी है जनता भाजपा को अपना चुकी है।