प्रयागराज में बीजेपी के मंडलीय व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, किसान, नौजवान और व्यापारी सभी के लिए काम कर रही है। जब हम सुरक्षित होंगे तभी हमारा परिवार और प्रदेश सुरक्षित होगा। जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से व्यापारी सुरक्षित हैं।
संगम नगरी प्रयागराज में बीजेपी की तरफ से आयोजित मंडलीय व्यापारी सम्मेलन में राजनीतिक बयानबाज़ी की धार और तेज़ हो गई। डिप्टी सीएम ने सपा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सूबे की योगी सरकार गरीब, किसान, नौजवान और व्यापारी सभी के लिए काम कर रही है। और आगे कहा कि जब हम सुरक्षित होंगे तभी हमारा परिवार और प्रदेश का भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है व्यापारी सुरक्षित है । केशव मौर्य ने कहा कि एक तरफ केंद्र में विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है तो दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हमने प्रदेश में सरकार कैसी चलती है इसका अहसास प्रदेश की 24 करोड़ जनता को बताने का काम किया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा पर दिए बयान को आगे बढ़ाया उन्होंने कहा कि केशव जी ने कहा की अयोध्या हो गया, काशी हो गयी अब मथुरा की बारी है । उन्होंने कहा कि हम अपना लक्ष्य बता रहे हैं, अपना संकल्प बता रहे है । आप का संकल्प जिन्ना है आप अपना बता रहे है । अखिलेश यादव जिन्ना को याद करते हैं, हमें कोई दिक्कत नही लेकिन जब हम राम को याद करते हैं तो उनको दिक्कत होती है । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव छोटे-छोटे दलों को जोड़ने की राजनीति कर रहे हैं, वो गणित की राजनीति कर रहे हैं जबकि हम केमिस्ट्री की राजनीति कर रहे हैं और हमारी केमिस्ट्री किसी राजनीतिक पार्टी के साथ नही बल्कि जनता के साथ है ।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने पूरे भाषण में बुलडोज़र का बार बार जिक्र किया उन्होंने कहा की अखिलेश यादव कहते हैं कि हमारी सरकार आई तो बुलडोजर वापस हो जाएगा, उन्होंने सवाल किया कि अब वो किस का समर्थन कर रहे हैं बुलडोजर वापस करके ? हमने आम आदमी पर तो बुलडोजर चलाया नहीं, बुलडोज़र उन पर चला है जो लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करते थे, माफिया और डॉन गरीब लोगों की खून पसीने की कमाई चूसकर अवैध निर्माण कर रहे थे हमने उन्हीं पर बुलडोजर चलाया है । चाहे वह पश्चिमी में आजम खान हो पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी हो या फिर यहां पर अतीक अहमद हो हमारी सरकार में दम था।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हमने माफियाओं पर बुलडोजर चलाया है उन्होंने यह भी कहा अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर जल्द ही गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे और उनके शिलान्यास के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आएंगे। दूसरी तरफ अखिलेश यादव के बीजेपी की सफाई के बयान के जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में सपा की सफाई का काम जनता करेगी सफाई करने का काम उनका नहीं हमारा है आने वाले चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा ।