उपचुनाव को लेकर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, मैनपुरी में खिलेगा कमल, BJP के प्रति जनता का पूरा विश्वास

लखनऊ: डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी माहौल गर्म है. प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इन सीटों पर सभी पार्टियों की नजर टिकी हुई हैं. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने पहले ही मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए नामांकन कर दिया है. जिसके बाद बीजेपी ने मंगलवार को उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जिसमें मैनपुरी से रघुराज शाक्य को प्रत्याशी बनाया हैं.

बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य आज अपना नामांकन करेंगे इसको लेकर पार्टी नें तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं आज भारत समाचार से बात करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम लोग नामांकन करने के लिए जा रहे हैं और यहां से हमारा प्रत्याशी रिकार्ड वोटों से जीतेगा. उन्होंने कहा कि इस बार मैनपुरी की लोक सभा सीट पर इतिहास बदलेगा. डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि मैनपुरी में इस बार कमल खिलेगा. बीजेपी के प्रति जनता का पूरा विश्वास है.

डिप्टी सीएम मौर्य नें सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी नें शिवपाल को पहले स्टार प्रचारक नहीं बनाया था. आगे कहा कि भाजपा सर्व समाज के लिए काम कर रही है. वहीं आज बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी के पसमांदा सम्मेलन पर सवाल उठाए थे और कहा कि बीजेपी शासन में मुसलमान जान-माल, मजहब मामलों में असुरक्षित है. इसको लेकर केशव मौर्य ने कहा कि बहन जी को पता नहीं क्या तकलीफ है. बहन जी को बार-बार ट्वीट करना पड़ता है.

Related Articles

Back to top button