भारत समाचार से बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्या-” पहले चरण में बीजेपी को भरपूर समर्थन, 58 में 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी”

लखनऊ : यूपी चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है। सभी पार्टियों ने दूसरे चरण के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या भी यूपी में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे है। एक दिन में वह कई जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे है। और बीजेपी के लिए वोट माँग रहे है। डिप्टी सीएम खुद सिराथू से चुनावी मैदान में है। पार्टी ने उनको यूपी चुनाव के लिए स्टार प्रचारक भी बनाया है ऐसे में उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।

Koo App
भाजपा सरकार फिर से आएगी गरीबों के लिए खुशहाली लाएगी लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी गांवों का समग्र विकास करेंगे ☑️ गाँव को मुख्य सड़क से जोड़ेंगे ☑️ पक्के ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था ☑️ ग्राम पंचायत में बस स्टॉप का निर्माण ☑️ सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाएंगे ☑️ ग्राम पंचायत में इंटरनेट कनेक्टिविटी Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 13 Feb 2022

भारत समाचार से बात करते हुए उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के बारे में बात करते हुए बताते है, मेरी राजनीतिक यात्रा RSS से शुरू हुई थी. जबकि चुनावी यात्रा 2004 से शुरू हुई और चुनाव में विजय यात्रा 2012 से शुरू हुई, हमने सेवा भाव के साथ कार्य किया और कभी नहीं सोचा था उपमुख्यमंत्री बनूंगा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनूंगा ये भी नहीं सोचा था। पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी,उसका निर्वहन किया।

यूपी चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर बात करते हुए बोले, “हमारा संकल्प विजय का है और सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम है। पहले चरण में बीजेपी को भरपूर समर्थन मिला है. पहले चरण में 58 में 50 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं.बीजेपी के लिए जनता चुनाव लड़ रही है। डिप्टी सीएम यूपी पार्टी जी जीत को लेकर काफी आशावान दिखे और फिर से सत्ता में वापसी का ऐलान कर दिया।

Related Articles

Back to top button