हेट स्पीच पर फैसले का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया स्वागत बोले- हेट स्पीच देने वालों को जाएगा मैसेज

हमीरपुर में आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का दौरा था यहां पहुंच कर इन्होंने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में शिरकत की।

हमीरपुर में आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का दौरा था यहां पहुंच कर इन्होंने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में शिरकत की। जिसके बाद एक गौशाला का भी निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने यहां भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी की। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर पत्रकार वार्ता की और कोर्ट द्वारा हेट स्पीच पर फैसला सुनाए जाने का स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने कहा आज़म खान पर आए इस फैसले से हेट स्पीच देने वालों को एक मैसेज जाएगा, और लोग इससे बचेंगे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगभग 11:00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे हुए थे। जहां से सीधे वह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचे जहां प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होना था। उपमुख्यमंत्री यहां से सूरजपुर की गौशाला भी गए जहां उन्होंने अपने हाथों से गायों को गुड़ खिलाया। इस दौरान सदर और राठ विधायिका सहित नगरपालिका चेयरमैन और पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री के साथ थे।

गौशाला का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता भी की है और कोर्ट द्वारा हेट स्पीच पर आज़म खान के खिलाफ सुनाए गए फैसले का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान अन्ना गायों की दुर्दशा पर मिल रही शिकायतों को संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठन का आदेश भी दिया है। साथ ही बीते दिन गौशाला ने बीमार गायों को बाहर किए जाने के मामले को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button