डिप्टी सीएम केशव ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- “सपा सरकार में थी अराजकता और गुंडागर्दी”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी विधानसभा उपचुनाव की अधिकांश सीटों पर भी जीत का दावा किया।

सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की सरकार के वक्त पूरे प्रदेश में अराजकता और गुंडागर्दी थी। उस दौरान नकल माफिया, भर्ती माफिया, खनन माफिया और भू माफिया सहित सभी माफिया सक्रिय थे। इस लिए उनके मुंह से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना ठीक नहीं लगता है। साथ ही यह भी कहा कि अखिलेश यादव का बयान उसी तरह से है जैसे सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।

सभी सीटों पर जीत का दावा किया

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी विधानसभा उपचुनाव की अधिकांश सीटों पर भी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की प्रचंड जीत होने जा रही है। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि आज बैठक में परिचर्चा हुई है। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी परिचर्चा हुई है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को कैसे बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाए इसको लेकर सरकार संकल्पित है।

Related Articles

Back to top button