69000 शिक्षक भर्ती पर डिप्टी सीएम केशव ने हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, उपचुनाव में साइकिल पंचर और नष्ट होने की बात कही

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद हत्या किए जाने की घटना को लेकर डिप्टी सीएम केशव ने चिंता व्यक्त की है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। जहाँ उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले का स्वागत किया है। हाईकोर्ट के फैसले पर पहली बार मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार फैसले की समीक्षा करेगी और अभ्यर्थियों को न्याय दिलाएगी। वहीं हाकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन सरकार बच्चों के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

उपचुनाव में अखिलेश की साइकिल पंचर होगी

सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा शिक्षक भर्ती को उपचुनाव में मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव का खेल खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर अखिलेश यादव ने अपनी पंचर साइकिल में हवा भर लिया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब साइकिल पंचर होगी, साइकिल नष्ट होगी और साइकिल सैफई जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर अखिलेश यादव दो धारी तलवार लेकर चलते हैं तो मैं चार धारी तलवार लेकर चलता हूं।

TMC की सरकार में लोग पलायन करने को मजबूर

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद हत्या किए जाने की घटना को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सपा शासन काल में यूपी से लोग पलायन कर रहे थे उसी तरह से पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार में पलायन करने को मजबूर हैं। डिप्टी सीएम ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर सुरक्षित नहीं है। व्यापारी और महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो संकट है उसकी लड़ाई भाजपा की इकाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ जिस तरह की हैवानियत हुई है। इसकी सीबीआई जांच हो रही है। उन्होंने कहा है की जांच के बाद निश्चित तौर पर ऐसे दुराचारियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

कानपुर रेल हादसे को लेकर कही बात

कानपुर रेल हादसे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी चिंता जताई है। उन्होंने रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि कोई भी हादसा दुखद होता है। उन्होंने कहा है कि भगवान की कृपा रही कि किसी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा है कि ऐसे हादसे नहीं होने चाहिए।

उपचुनाव में जीत का किया बड़ा दावा

इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया। बैठक में योगी सरकार के मंत्री राकेश सचान और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जब भी यूपी में उप चुनाव घोषित होंगे बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसीलिए भाजपा अपनी तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से संवाद में 2014 और 2017 का उत्साह नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button