
पटना; बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमने कौन सा अपराध किया, जिस पर आप (भाजपा) भ्रष्टाचारी कह रहे हैं? एनसीपी नेता छगन भुजबल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले छगन भुजबल पर चार्जशीट हुई, जेल में रहकर आए और अब भाजपा उनको माला पहना रही है.
#WATCH हमने कौन सा अपराध किया जिस पर आप भ्रष्टाचारी कह रहे हैं? कुछ दिन पहले छगन भुजबल पर चार्जशीट हई, जेल में रहकर आए और अब भाजपा उनको माला पहना रही है। भाजपा वॉशिंग मशीन है। इनका पाउडर खत्म हो रहा है और मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाएगी। भाजपा छूठ बोलने की फैक्ट्री, होलसेलर,… pic.twitter.com/SeAx6cJY4Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
उन्होंने कहा कि भाजपा वॉशिंग मशीन है. इनका पाउडर खत्म हो रहा है और मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाएगी. भाजपा छूठ बोलने की फैक्ट्री, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है. जनता ‘भारतीय झूठा पार्टी’ पर ताला लगाने वाली है.
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भाजपा के खिलाफ लामबंद हैं. इन्हीं दोनों नेताओं की अगुआई में बीते 23 जून को पटना में विपक्ष की बैठक हुई थी.
इस बैठक में करीब 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे. भाजपा विपक्षी दल की बैठक को तमाशा बता रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है विपक्ष के सभी नेता पीएम बनना चाहते हैं जबकि हमारे पास पीएम मोदी जैसा विश्व स्तरीय चेहरा है.









