
अयोध्या- कुछ दिन पहले यूजीसी और शंकराचार्य के मुद्दों को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी…इन दोनों ही मुद्दों को लेकर इस्तीफों का दौर चल पड़ा था…और प्रदेश में सियासी सरगर्मियां भी बढ़ गई थी…
इसी मामले में जो इस्तीफें दिए गए उसी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है…इस मामले मेंअ योध्या राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. और उन्होंने इस मामले में बयान भी दिया है. अयोध्या राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने कहा, “…मैंने अपने त्यागपत्र को वापस ले लिया है… मुझ पर कोई दबाव नहीं है. बिना किसी दबाव से मैंने अपना इस्तीफा वापस लिया है… आज मैं अपने कार्यालय में हूं और अपना कार्य कर रहा हूं…
इसी के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भाई(विश्वजीत सिंह) मुख्तार अंसारी की मऊ गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उनके आर्थिक सलाहकार रहे हैं.उनके ऊपर तमाम आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं… उस(विश्वजीत सिंह) व्यक्ति ने अपने माता-पिता को मारा पीटा जिसके संबंध में FIR दर्ज है. उन्होंने JIO ब्रांच मैनेजर को भी जान से मारने की धमकी दी…ये व्यक्ति जबरन वसूली करता है… उनका काम है कि पैसों के लिए दबाव बनाना, वे एक आपराधिक व्यक्ति हैं…









