
प्रयागराज- माफिया अतीक अपनी काली कमाई बड़े व्यापारियों को देकर उसे व्हाइट करता था. अतीक के पैसे को व्हाइट करने वाले व्यापारियों में सुधीर अग्रवाल, दीपक भार्गव व बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का नाम शामिल है. अतीक की काली कमाई के ये तीनों कुबेर हैं.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 22, 2023
➡️अतीक की काली कमाई के कुबेरों पर एक्शन नहीं
➡️मो. मुस्लिम की कोई प्रॉपर्टी अभी तक जब्त नहीं
➡️प्रयागराज में सुधीर अग्रवाल की भी संपत्ति जब्त नहीं
➡️प्रयागराज के दीपक भार्गव की भी कोई संपत्ति जब्त नहीं
➡️अग्रवाल, भार्गव, मोहम्मद मुस्लिम से पूछताछ भी नहीं
➡️अतीक की… pic.twitter.com/3t5xvZdQQs
सुधीर अग्रवाल और दीपक भार्गव के ठिकानों पर ईडी के छापे भी पड़ चुके हैं. लेकिन अभी तक पुलिस ने सुधीर अग्रवाल और दीपक भार्गव से कोई पूछताछ नहीं की है. कहा जाता है प्रयागराज में इन दोनों का बड़ा रसूक है. इसी रसूक के दम पर इन दोनों बड़े व्यापारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वहीं, मो. मुस्लिक को पूछताछ के लिए यूपी एसटीएफ ने उठाया था. इस दौरान उसने कई राज भी उगले. मोहम्मद मुस्लिम अतीक की काली कमाई को अपने धंधे में लगाता था. इससे उसने लखनऊ में खूब प्रॉपर्टी बनाई. माफिया अतीक अहमद के पार्टनर मो. मुस्लिम का लखनऊ में 5 हजार करोड़ का कारोबार है.
काली कमाई से खड़े किए गए मोहम्मद मुस्लिम के कारोबार पर अभी बुलडोजर नहीं चला है. अब यह बड़ा सवाल कड़ा हो रहा है कि यूपी पुलिस में मोहम्मद मुस्लिम को कौन बचा रहा है?









