
सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री और सपा के शीर्ष नेताओं में से एक आज़म खां जब अखिलेश यादव से मिलकर उनके आवास से बाहर निकले तो उनके शब्द थे “अखिलेश से क्या बात हुई मैं नहीं बताऊंगा इतना जुल्म सहने के बाद भी जिंदा हैं। ‘हमारे साथ जो हुआ वहीं दास्तान लेकर आए थे’ दर्द भरे लम्हे को याद दिलाने आया हमारे परिवार के साथ बहुत अन्याय हुआ है मेरे विरोधी भी मुझसे मिलने आ रहे हैं”।
मीडिया पर भी बरसे
आजम खां ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि “बहुत बड़ा बदलाव महसूस हो रहा है,
मीडिया ने मेरी गलत छवि पेश की, सभी को मेरे अंजाम से सीख लेना चाहिए। कुछ लोग मुझे बर्बाद करना चाहते हैं। मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है। आजम खां ने अपनी इन बातों से मीडिया पर निशाना साधते हुए साफ कर दिया उनके खिलाफ जमकर बयान बाजी हुई और मीडिया ने उनकी गलत छवि पेश की।









