Dev Deepawali: देखें काशी के देव दीवाली की अद्भुत छटा, अलौकिक और भव्य तस्वीरों नें जीता सभी का दिल…

काशी में कल रात देव दीपावली की शाम अद्भुत छटा देखने को मिली. काशी के सभी घाटों पर करीब 10 लाख से अधिक दीए जगमगाए. जिसको देखने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे.

Desk: काशी में कल देव दीपावली की शाम अद्भुत छटा देखने को मिली. काशी के सभी घाटों पर करीब 10 लाख से अधिक दीए जगमगाए. जिसको देखने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे. प्रतिदिन होने वाली गंगा आरती की भव्यता देखने को मिली. जिसके साक्षी वहां पर उपस्थित लाखों लोग रहे. आतिशबाजी नें काशी को पूरी तरीके से रौशनी में बदल दिया. काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद ये पहली बार था जब देव दीपावली का आयोजन किया गया था. इसका उत्साह काशीवासियों में देखा गया.

देव दीपावली काशी के लिए एक अलग महत्व रखती है, ऐसे में इसे देखने आस पास के जनपदों के लोग ही नही बल्कि देश के अन्य प्रदेशों से भी लोग आते है वही विदेशों तक इसकी पहचान दिखाई देती है. देव दीपावली के शाम ऐसी छटा देखने को मिली जिसके देखने के बाद लोगो नें ऐसा माना जैसे स्वर्ग ही कुछ पल के लिए धरती पर उतर आया हो. देव दीपावली की जो तैयारियां की गई वो सार्थक साबित हुई. सीएम योगी ने इस आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया था.

काशी की देव दीपावली की अद्भुत छटा को देखकर पीएम मोदी भी भाव विभोर हो उठे. उन्होंने ने भी इस विषेश अवसर कई फोटोज को ट्वीट किया. इसी के साथ उन्होंने बधाई भी दी.

सूबे के सीएम ने भी देव दीवाली को लेकर ट्वीट किया. साथ ही उन्होंने कैमरे में कैद कई तस्वीरों को साझा किया और लोगों को देव दीपावली की बधाई दी.

देखें देव दीपापली की खास तस्वीरों को…

लेजर शो से जगमग हुए काशी के 84 घाट
घाटों पर रौशनी की अद्भुत छटा देखने को मिली
ड्रोन कैमरे से कुछ ऐसा दिखा नजारा
लेजर शो में परिलक्षित हुई प्रभु की तस्वीरें
गंगा की महा आरती देखने उमड़े श्रद्धालु
तस्वीरों नें जीता सभी का दिल
पहले नहीं देखी होगी ऐसी आतिशबाजी
कुछ ऐसा नजर आया काशी विश्वनाथ धाम का मुख्य द्वार
घाटों किनारे हुई जमकर आतिशबाजी

Related Articles

Back to top button