Dev Diwali: पंचकोसी परिक्रमा में उमड़े लाखों श्रद्धालु, महिलाओं ने लिया बड़ी संख्या में भाग

अयोध्या भगवान राम की नगरी में पंचकोश की प्राचीन परिक्रमा चल रही है इस दरमियान लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार परिक्रमा पथ पर नजर आ रहे हैं।

डेस्क: अयोध्या भगवान राम की नगरी में पंचकोश की प्राचीन परिक्रमा चल रही है इस दरमियान लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार परिक्रमा पथ पर नजर आ रहे हैं। भगवान राम के जन्म स्थली के शास्त्रीय सीमा 5 कोस के अंदर होने वाली परिक्रमा परंपरागत है। एकादशी लगने के साथ कल देर रात 8:30 के शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पंचकोशी परिक्रमा प्रारंभ की जो अनवरत पूरी रात चली और सुबह भी श्रद्धालुओं में परिक्रमा का जोश देखने को मिल रहा है। परिक्रमा पथ की तैयारियों को लेकर भी श्रद्धालु लवरेज हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इसके अलावा भगवान राम लला के भव्य मंदिर निर्माण का भी असर श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिल रहा है।

बीते दिनों 14 कोस की परिक्रमा में 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान राम के नगरी की परिक्रमा की थी और पंचकोसी परिक्रमा में भी कुछ इसी तरीके का नजारा नजर आ रहा है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जगह-जगह सेवा कैंप लगाए गए हैं। श्रद्धालु सरयु स्नान करने के बाद परिक्रमा पूरी कर रहे हैं। इस बार की परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी शामिल है और देर रात लगभग आधे शहर ने पंचकोशी परिक्रमा पूरी कर ली है आज शाम 6:43 पर पंचकोसी परिक्रमा का समापन होगा।

परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग की तैयारियों को लेकर प्रसन्न है अभिभूत हैं और लोगों ने कहा कि जो तैयारियां है परिक्रमा मार्ग की बहुत अच्छी हैं श्रद्धालुओं ने शासन और प्रशासन को साधुवाद दिया है बच्चे बूढ़े और जवान सभी पूरी श्रद्धा के साथ भगवान राम के नगरी के शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा कर रहे हैं। पंचकोशी परिक्रमा में इस बार भगवान राम के मंदिर निर्माण का उत्साह भी है, लोगों में छोटे-छोटे बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ बगैर थकान के 5 कोस की परिक्रमा कर रहे हैं। 5 कोस की परिक्रमा लगभग 15 किलोमीटर लंबी है जो आज देर शाम तक चलेगी।

5 कोस की परिक्रमा में महिला श्रद्धालुओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया है। अयोध्या पहुंची महिला श्रद्धालु गीता यादव ने कहा कि हम लोग 2 दिन से राम की नगरी में बैठे हुए हैं। केवल इसलिए कि हम भगवान के मंदिर के परिधि की परिक्रमा कर सकें। 2 साल के कोविड-19 बाद अब परिक्रमा शुरू हुई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने परिक्रमा शुरू की है परिक्रमा मार्ग में बालू का छिड़काव किया गया है, पानी पीने का इंतजाम है, जलपान का इंतजाम है। इसके अलावा उपचार केंद्र और तमाम ऐसी तैयारियां है जो श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर की गई हैं।

Related Articles

Back to top button