
Desk : स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में पिछले कई दिनों से दिक्कतें सामने आने के बाद DGCA ने बड़ा फैसला लिया है.DGCA ने स्पाइसजेट के पर ही कतर दिए हैं. डीजीसीए ने 8 हफ्ते के लिए स्पाइसजेट की सिर्फ 50% फ्लाइट्स को उड़ान भरने का आदेश दिया है.
दिल्ली
— भारत समाचार (@bstvlive) July 27, 2022
➡स्पाइसजेट के खिलाफ DGCA का बड़ा एक्शन
➡8 सप्ताह में 50% उड़ानें संचालित करने के आदेश
➡2 महीने में 50 फीसदी उड़ानों पर लगाई रोक
➡पहले ही एयरलाइन को DGCA ने दिया था नोटिस
➡संचालन में हीलाहवाली के बाद DGCA का एक्शन। #Delhi pic.twitter.com/vTdJM5T30b
आपको बता दें कि 18 दिनों के अंदर स्पाइसजेट के विमानों में 8 बार तकनीकी खराबी आई थी. जिसके बाद ने स्पाइसजेट कंपनी को नोटिस जारी किया था.
गौर हो कि 6 जुलाई को स्पाइसजेट को भेजे अपने नोटिस में रेगुलेटर ने कहा था कि एयरलाइन एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के तहत ‘सुरक्षित हवाई सेवाएं देने में विफल रही है.
अब DGCA ने बड़ा फैसला फैसला लेते हुए स्पाइसजेट की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्पाइसजेट आनें वाले 8 हफ्ते तक सिर्फ 50% फ्लाइट्स ही संचालित कर सकेगा.









