
लखनऊ: डिजिटल डेस्क: विभिन्न देशो में बढ़ रहे कोराना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारें सक्रिय हो गईं है. ऐसे में आज सीएम योगी ने टीम 9 के साथ अपने आवास पर बैठक की और तमाम निर्देश अधिकारियों को दिए. निर्देश के बाद से अधिकारी प्रदेश मे सक्रिय हो गए है वही प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय से कोरोना को लेकर पुलिस वालों के गाइडलाइन जारी की गई. देर शाम ये गाइडलाइन जारी की गई और इसका कड़ाई के साथ अनुपालन भी कराया जाएगा.
जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी पुलिस कर्मियों को मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं. कोविड संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया. आदेश देते हुए कहा गया कि मास्क,सेनेटाइजर,सोशल डिस्टेनसिंग जरुरी है. पुलिस कर्मियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो.ICCC पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए. सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
आपको बता दें विदेशों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकारें सक्रिय हो गई हैं. ऐसे में आज आईएमए ने भी कोरोना को लेकर नियमावली जारी की और कोरोना से बचाव के निर्देश दिए. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सरकार ने सरकार से अपील भी किया कि संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करके 2021 में देखी गई ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयारियों को बढ़ाए.