DGP High-Level Meeting: एक्शन मोड में DGP प्रशांत कुमार, आगामी त्यौहार व कानून व्यवस्था पर आला अधिकारियों को दिए निर्देश

त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल को हर समय तैयार रहना चाहिए। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ शक्ति....

DGP High-Level Meeting: उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने आगामी त्योहारों और राज्य की कानून व्यवस्था के संबंध में फील्ड अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस बैठक में डीजीपी ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए ताकि त्योहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

ADG जोन, IG, DIG, SSP, SP व कमिश्नर रहे मौजूद

बता दें कि DGP प्रशांत कुमार ने आगामी त्योहारों और राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान सभी ADG जोन, IG, DIG, SSP, SP व कमिश्नर मौजूद रहे।

भ्रामक खबरों पर करें निगरानी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को त्योहारों के दौरान आम जनता की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही धार्मिक मंदिरों और आयोजनों में बेहतर व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल को हर समय तैयार रहना चाहिए। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ शक्ति से निपटे, और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को लेकर निगरानी करें। उन्होंने छोटी से छोटी घटना पर आला अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button