DGP UP ने ध्वजारोहण कर जनता को किया सम्बोधित, पुलिसकर्मियों को दिए गए डीजीपी मेडल!

76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद DGP डॉ डीएस चौहान ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया...

76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद DGP डॉ डीएस चौहान ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है। उत्कृष्ट,सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान मिलेगा। इस मौके पर शौर्य दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। 24 पुलिसकर्मियों को डीजीपी सिल्वर मेडल दिया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि 1930 साईबर हेल्पलाइन से लोगों को काफी मदद मिल रही। महिलाओं के सम्मान, स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति चला रहे हैं। एंटी रोमियो स्क्वायड को और मज़बूत किया जा रहा है। पुलिस भर्ती में महिलाओं को 20% आरक्षण भी दिया जा रहाहै। UPSSF जल्द ही लोक भवन, विधानसभा की सुरक्षा संभालेगी।

इस मौके उन्होंने आगे कहा, अबतक अपराधियों की 1812 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त हुई है। अब बगैर सिफ़ारिश के पुलिस में भर्ती की जा रही है। 74 हज़ार से अधिक लाउड स्पीकर हटाए गए। अफ़वाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जा रही है। आतंकियों की गिरफ्तारी पर DGP डीएस चौहान ने कहा हमें जिस भाषा में चुनौती मिलेगी उसी भाषा में हम जवाब देंगे। साथ ही माहौल बिगाड़ने की चेष्टा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर वर्ग को मुख्यधारा में साथ लेकर चलने के लिए कटिबद्ध’ है।

Related Articles

Back to top button