धारावी वालों की चमकने वाली है किस्मत, झुग्गी की जगह मिलेगा फ्लैट, अडानी समूह का ये है ड्रीम प्रोजेक्ट

बहुत जल्द लोगों को धारावी का एक नया रुप देखने को मिलेगा. धारावी में रहने वाले लाखों लोगों को नया जीवन मिलने वाला है.

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मानी जाने वाली मुंबई महानगरकी धारावी बस्ती,एक भीड़भाड़ वाला इलाका है.इस बस्ती में लाखों लोग रहते हैं.अब धारावी वालों की किस्मत बदलने वाली है.जिस मुंबई का धारावी पिछड़ा माना जाता था.जहां लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी आसान नहीं थी. उसी धारावी की अब शकल-सूरत बदलने वाली है.धारावी मॉर्डन सिटी के रुप में चमकते हुए दिखाई देगी.

दरअसल, धारावी में देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लोग रहते हैं, जिनमें से कुछ लोग छोटा-मोटा बिजनेस भी चलाते है.धारावी को मिनी इंडिया भी कहा जाता है.पर यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत ही पिछड़ा हुआ है.पानी की स्पलाई भी सहीं तरीके से यहां पर नहीं होती है.और इसी जगह में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते है.कई जगहों पर टैंकर के जरिए पानी सप्लाई होता है. छोटी-छोटी क्लीनिक है. बिजली की तारें भी मकड़ जाल ही तरह फैली है.यहां रहने वाले ज्यादातर लोग पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं. और कई सालों से लोग इसी तरीके से इस बस्ती में रहते हुए आ रहे है. यहां पर हर एक चीज काफी ज्यादा सकरी सी है.

सबसे बड़ी बात धारावी के घरों को लेकर ये है कि यहां लोग किसी भी मेटेरियल का इस्तेमाल करके घर बना रहे है.मतलब घर बनाने के लिए जिस तरीके की सामाग्री का इस्तेमाल होना चाहिए.उनको वो तक नहीं मिल पा रहा है. और आथिर्क स्थिति भी कमजोर होने की वजह से वो टीन से लेकर सरिया तक जुगाड़े वाले सामानों से अपने घरों को बना रहे है. कई छोटे घरों में 12 से 13 लोगों का परिवार रह रहा है.धारावी के कुछ इलाकों का हाल तो ऐसा है जहां पर सूरज की रौशनी भी नहीं पहुंच पाती है.

पर इतनी परेशानियों को झेलने वाले धारावी का अब कायाकल्प होने वाला है. अब धारावी को बदलने के लिए 6 हजार 20 मिलिन डालर इनवेस्ट किया जा रहा है.ताकि नई और मॉर्डन धारावी लोगों के लिए बन सके.

और सबसे बड़ी बात ये है कि मॉर्डन धारावी को बनाने का काम अभी से ही शुरु हो चुका है.धारावी में रहने वाले लोगों के लिए मकान नंबर भी अलॉट कर दिया गया है.अगले 7 सालों में भारत अडानी समूह के साथ मिलकर वैसे ही मॉडर्न सिटी का निर्माण करने वाला है.धारावी में रहने वाले परिवारों और उनके बच्चों को अब एक बेहतर भविष्य मिलने वाला है.

बहुत जल्द लोगों को धारावी का एक नया रुप देखने को मिलेगा. धारावी में रहने वाले लाखों लोगों को नया जीवन मिलने वाला है.

धारावी में कैसे बसेगी ड्रीम सिटी…जानने के लिए देंखे ये वीडियो

Related Articles

Back to top button