Dheeraj Kumar Death News : दिग्गज अभिनेता-निर्माता धीरेज कुमार नहीं रहे…मनोरंजन जगत में शोक की लहर

Bollywood Actor Death July 2025. ‘सरगम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘बहुरूपिया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरेज कुमार का निधन हो गया है। 79 वर्षीय धीरेज कुमार ने 15 जुलाई की सुबह 10:40 बजे कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें कुछ दिनों पहले निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने भी संकेत दे दिए थे कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

1966 से शुरू हुआ था फिल्मी सफर

धीरेज कुमार का जन्म 1945 में हुआ था और उन्होंने 1966 में फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘दीदार’, ‘रातों का राजा’, ‘शराफत’ जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 1970 से 1984 के बीच उन्होंने 21 पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया और पंजाबी सिनेमा में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

टेलीविजन में भी रचा इतिहास

फिल्मों के बाद धीरेज कुमार ने टेलीविजन की ओर रुख किया और 1986 में ‘क्रिएटिव आई’ नामक प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की। इस बैनर के तहत उन्होंने ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘जय संतोषी मां’, ‘साई बाबा’ जैसे कई पौराणिक और धार्मिक धारावाहिकों का निर्माण किया, जो हर घर में देखे गए और लोकप्रिय हुए।

अंतिम विदाई एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व को

धीरेज कुमार न सिर्फ एक उम्दा कलाकार थे बल्कि एक दूरदर्शी निर्माता भी थे। उनका सफर भारतीय सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक मिसाल है। उनके निधन से मनोरंजन जगत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। फिल्म और टेलीविजन जगत से जुड़े तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button