Dhurandhar movie: ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने मचाई धूम, उनका डांस और एंट्री बने चर्चा का विषय

आदित्य धर की इस तेज-तर्रार जासूसी फिल्म में अक्षय का किरदार रहमान डकैत है, जो एक ऐसा किरदार है, जिसमें उनकी नजाकत और चुप्पी ही सब कुछ कह जाती है।

बॉलीवुड की नई जासूसी थ्रिलर ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तहलका मच गया। इस फिल्म का सबसे बड़ा असर छोड़ा है अक्षय खन्ना ने। उनकी खामोशी ही इतनी प्रभावशाली है कि डायलॉग्स की जरूरत नहीं पड़ती। आदित्य धर की इस तेज-तर्रार जासूसी फिल्म में अक्षय का किरदार रहमान डकैत है, जो एक ऐसा किरदार है, जिसमें उनकी नजाकत और चुप्पी ही सब कुछ कह जाती है।

अक्षय की एंट्री ने किया माहौल गर्म
फिल्म रिलीज होते ही इंटरनेट पर एक गाना अचानक वायरल हो गया, जो कि बहरीन का है—‘FA9LA’। इस गाने का अक्षय खन्ना की एंट्री पर इस्तेमाल ऐसा हुआ कि दर्शक उनके दीवाने हो गए। जब अक्षय का किरदार रहमान डकैत बलोच विद्रोही नेता से मिलने जाता है और बैकग्राउंड में ‘FA9LA’ बजता है, तो अक्षय खन्ना की चाल और चेहरे की हल्की-सी खतरनाक मुस्कान से सिनेमाघर में माहौल बिल्कुल बदल जाता है। उनकी मस्त चाल में चलते हुए बलूच डांस करते हुए एंट्री ने तो दर्शकों और सेलेब्स दोनों का दिल छू लिया।

एनिमल के बॉबी देओल की याद दिलाई अक्षय ने
अक्षय को देखकर लोग एनिमल फिल्म के बॉबी देओल को याद कर रहे हैं, जिन्होंने ईरानी गाने ‘जमाल कुडू’ पर व्हिस्की का ग्लास हाथ में लिए हुए डांस किया था। अक्षय खन्ना की ऐसी एनर्जी ने फैंस को चौंका दिया। हाल ही में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को भी उनके डांस स्टेप्स फॉलो करते हुए देखा गया।

दानिश पंडोर का खुलासा
धुरंधर के को-एक्टर दानिश पंडोर ने बताया कि अक्षय खन्ना को इसके लिए किसी ने कोरियोग्राफ नहीं किया था। अक्षय ने खुद ही यह इम्प्रोवाइजेशन किया और शूटिंग के दौरान चलते-चलते डांस करना शुरू कर दिया।

बलूचिस्तान का पारंपरिक डांस ‘चाप’
अक्षय ने जिस डांस फॉर्म को फिल्म में पेश किया है, वह बलूचिस्तान के पारंपरिक डांस चाप’ से प्रेरित है। कोक स्टूडियो एक्सप्लोरर ने इस कला को अपने गाने ‘नसीबाया’ में पहले ही दिखाया था। इस गाने में बलोची धुन को आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक साउंड्स के साथ इस तरह मिलाया गया है कि ‘नर सुर’ की कला और अर्बन-इलेक्ट्रॉनिका का अद्भुत संगम बन गया है। 2018 में आए इस वीडियो में कई बलोची इस डांस को परफॉर्म करते हुए नजर आए थे।


अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ में एंट्री और डांस स्टाइल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनका किरदार, उनकी खामोशी और डांस की एनर्जी फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है। अक्षय की इस अनोखी स्टाइल को देखकर फैंस और सेलेब्स सभी चौंक गए हैं।

Related Articles

Back to top button