लोकसभा में Akhilesh और Amit Shah में संवाद, राजनीति गर्म, जुबानी जंग तेज़ !

लोकसभा में Akhilesh और Amit Shah में संवाद, राजनीति गर्म, जुबानी जंग तेज़ !

अखिलेश बनाम अमित शाह बयानबाज़ी…”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी अभी तक अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष तक…तय नहीं कर पाई है। ये उनकी आंतरिक विफलता है।”

वहीं अमित शाह का पलटवार “आपको तो सिर्फ़ 5 लोगों में से एक को चुनना होता है, हमें करोड़ों कार्यकर्ताओं में से चुनना होता है। मैं कहता हूँ, आप 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष बने रहिए, कोई बदल नहीं सकता!”

लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बीजेपी के अमित शाह के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली। अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष भी तय नहीं कर पाई है, यह उनकी आंतरिक विफलता है।”

इस पर अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, “आपकी पार्टी में तो सिर्फ़ 5 लोग अध्यक्ष बन सकते हैं, लेकिन हमारी पार्टी में करोड़ों कार्यकर्ताओं में से किसी एक को चुनना होता है।” उन्होंने आगे कहा, “अखिलेश जी, मैं कहता हूँ, आप अगले 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे, कोई भी आपको नहीं हटा सकेगा!”

यह जुबानी जंग दर्शाती है कि दोनों नेताओं के बीच राजनीति की धारा बेहद तेज़ हो गई है, और आगामी चुनावी मुकाबले को लेकर दोनों दलों के बीच तनातनी बढ़ने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button