डिजिटल अरेस्ट केवल और केवल फर्जीवाड़ा, ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोडके जरिए के तहत लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज बड़ा ही खास दिन है। आज एनसीसी दिवस है। एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल, कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं। इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश ‘युवा दिवस’ मनाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है। इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है।

पीएम मोदी में ‘मन की बात’ में आगे कहा कि मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार का राजनीतिक परिवार नहीं है, ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को, राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे। देश को विकसित बनाने के लिए युवा सोच जरूरी है और तकनीकी की मदद से बुजुर्गों की मदद हो रही। बुजुर्गों की मदद में लगे हैं युवा।

डिजिटल अरेस्ट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह डिजिटल अरेस्ट केवल और केवल फर्जीवाड़ा है। युवा कई समस्याओं के समाधान में लगे हैं। बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई प्रोग्रेस हो रहे। किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त है। कई संस्थाएं बच्चों के लिए लाइब्रेरी बना रही हैं। लाइब्रेरी की मदद से बच्चों में पढ़ने की ललक बढ़ी है। गयाना में भारतीयों की धूम मची हुई है। दुनिया के करोड़ों लोगों में भारत बसता है। इतिहास के संजोने से भविष्य सुरक्षित है। ऐतिहासिक दस्तावेजों को सहेजा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button