
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक मामला सामने आया हैं जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम प्रवीण हैं जो कभी पड़ने में अच्छा हुआ करता था अब उसकी गलती सिर्फ इतनी हैं कि वो चोरी करने लगा हैं। एक सख्स ने यूट्यूब की मदद से चोरी करना सीखा हैं। व्यक्ति का नाम प्रवीण कुमार हैं जो फर्जी आधार कार्ड के सहारे से बाइक चोरी करके olx पर बेचता था। शुक्रवार को डीसीपी नार्थ की क्राइम टीम ने उसे गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस उसके पास से उसके पास से चोरी की 9 बाइक्स, 5 चाबियां, 10 सिम कार्ड 2 बाइक की RC और 4 फर्जी आधार कार्ड बरामद किये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति ने ढाई माह में दो दर्जन से अधिक बाइक्स चोरो की हैं।
पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर पर उसने बताया कि साइकिल की तीली की मदद से बाइक चोरी करना उसने यूट्यूब से सीखा था।