
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। मैनपुर सी समाजवादी प्रत्याशी डिम्पल यादव चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मंत्री जयवीर सिंह को एक लाख 89 हजार मतों से मात दी।
मैनपुरी-मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव जीतीं…
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 4, 2024
डिंपल यादव 1 लाख 89 हजार मतों से जीतीं, बीजेपी प्रत्याशी मंत्री जयवीर सिंह चुनाव हारे….#ResultsOnBharatSamachar #CountingDayWithBharatSamachar @dimpleyadav @samajwadiparty pic.twitter.com/O0ieTRRPsL
बता दें कि इस यूपी के 80 लोकसभा सीटों में से सपा 35 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 34 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आरएलडी दो, आजाद समाज पार्टी और अपनादल (एस) एक-एक सीटों पर आगे चल रही है।
देशभर में भारतीय जनता पार्टी 237 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि तीन कैंडिडेट जीत चुके हैं। वहीं, कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एक उम्मीदवार जीत चुका है। वहीं समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि मैनपुरी लोकसभी सीट से डिंपल यादव करीबी एक लाख 89 हजार मतों से चुनाव जीत चुकी है।








