
NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने हाल में भगवान श्री राम को लेकर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होनें कहा था ” राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे ” । हालाकि ,जब उनके इस बयान पर विरोध हुआ तो उन्होनें माफी भी मांगी थी । अब NCP नेता जितेंद्र आव्हाड के इसी बयान पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव का बयान आया है । सांसद डिंपल यादव ने कहा मैं समझती हूं जो आने वाली लड़ाई है वह संविधान को बचाने की लड़ाई है जहां हमारे युवाओं के पास नौकरी नहीं है जहा महिलाए सुरक्षित नही हे उत्तर प्रदेश के अगर आंकड़े उठाएंगे तो एनसीआरबी में मिलेगा की लगातार महिलाओं के साथ शोषण बढ़ रहा है BHU वाली घटना देखिए किस तरह जो रेपिस्ट थे जो भाजपा के निकले हे ।
वहीं डिंपल यादव ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा ” सारे विश्व के डेवलप देश सब जगह वैलेट पेपर से चुनाव हो रहे हैं। ईवीएम आई थी लेकिन ईवीएम का जो यूज है उसको बंद करके लोग वापस वैलेट पेपर पर वापस आए है। अगर वापस वैलेट पेपर पर आते हैं। तो यह बहुत ही प्रगतिशील कदम होगा और समाजवादी हमेशा से ही वैलेट पेपर से ही चुनाव की मांग करती आई है और आज भी करती है । वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ED द्वारा की जा रही कार्यवाई पर डिंपल यादव बोली ” जैसे-जैसे इलेक्शन पास आ रहे हैं। सरकार को लग रहा है कि सरकार पूर्ण बहुमत की नहीं बन रही है। इसी तरह इन सब को देखते हुए सरकार कठोर कदम उठा रही है”।
वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर डिंपल यादव बोली ” हम तो मन से भगवान राम जी के साथ हैं और हमने पहले भी बोला था कि हम सबको भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरना है और उनके मार्ग पर चलना है जो राम-राम कर रहे हैं उनसे पूछना चाहिए कि जो भगवान राम के आदर्श हैं। जो भगवान राम के संस्कार हैं। उनको अपने जीवन में उतर पाए हैं या नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान के जो राम विरोधी थे अब राम मंदिर कार्यक्रम में नेता आने का इंतजार कर रहे हैं जिस पर बोली डिंपल यादव ऐसा कुछ नहीं है जब भगवान बुलाते हैं तब दरबार में जाया जाता है ये बात सबको पता है हमारे हिंदू धर्म में यही बात कही गई है। जब बुलाबा लगता है तभी दरबार में पहुंचते है और जब हमारा बुलावा लगेगा तब हम भी वहा पहुंच जायेंगे ।
साथ ही कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन द्वारा बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल करने की बात पर डिंपल यादव बोली “मैं समझती हूं इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी शुरू से रही है और अब हमें यह देखना है कि कौन मजबूती के साथ भाजपा से लड़ सकता है और मेरा मानना है कि जिस गठबंधन में हम हैं और उस गठबंधन में हम बढ़िया करेंगे जो जहां से जीतने लायक होगा उसको वहां से टिकट दी जाएगी जिसकी मजबूती के साथ भाजपा के सामने खड़े दिखाई दे हमारे सामने जो पार्टी है वह भाजपा है जिसके सामने हमें लड़ना है और में समझती हूँ कि इंडिया वाले भी यह समझते है क़ि जो भाजपा को हराएगा कैंडिडेट उसी का साथ दिया जाएगा उसी का समर्थन किया जाएगा”।









