
Digital Desk: मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. डिंपल ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ कर मैनपुरी से से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. जीत का आंकड़ा थोड़ी देर में जारी होगा. इससे पहले मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव सांसद थे जिनके निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी.
मैनपुरी में डिंपल के अबतक 5 लाख वोट गिने गए हैं, डिंपल को अबतक 5 लाख वोट मिल चुके हैं. अंतिम आंकड़ा चुनाव आयोग थोड़ी देर में देगा. डिंपल को मैनपुरी में करीब 65% वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी को 2.59 लाख वोट मिले हैं. डिंपल की जीत का अंतर और भी बड़ा हो सकता है. थोड़ी देर में आयोग आधिकारिक आंकड़े जारी करेगा. फिलहाल डिंपल यादव 2.50 लाख वोट से बढ़त पर हैं. थोड़ी देर में डिंपल की जीत का आधिकारिक एलान. मैनपुरी और इटावा में काउंटिंग पूरी हो चुकी है. मिलान के बाद अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे.
मैनपुरी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 8, 2022
➡डिंपल यादव चुनाव जीतीं
➡मैनपुरी से चुनाव जीतीं डिंपल यादव
➡डिंपल यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की
➡रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बनाई
➡आकाश सक्सेना 20 हजार वोटों से आगे।#Mainpuri @dimpleyadav @MediaCellSP @samajwadiparty pic.twitter.com/CLXzOR1FJ6
गौरतलब है कि यूपी में 3 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव और BJP प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य कि किस्मत का फैसला होगा. रामपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना में कड़ा मुकाबला है. वहीं खतौली में आरएलडी-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया और बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के बीच कांटे की टक्कर है.
बता दें, मैनपुरी सीट पर उपचुनाव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण हो रहा है. रामपुर सीट पर सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी. वहीं खतौली में विक्रम सिंह सैनी को 2013 मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में 2 साल की सजा के बाद आयोग्य घोषित किये जाने के कारण हो रहा है.









