एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, इस टीम के साथ खेलेंगे T20 लीग

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सिर्फ संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को विदेश लीग में खेलने की मंजूरी देती है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से संन्यास ले चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू टीम से खेलने वाले दिनेश कार्तिक को एक फिर मैदान में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। कार्तिक एक विदेश T20 लीग में नजर आने वाले हैं। मंगलवार को उन्होंने SA20 लीग के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसी के साथ दिनेश कार्तिक SA20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। आपको बता दें इस लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है।

इस टीम से खेलेंगे दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने इसी साल जून महीने में अपने बर्थडे के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से संन्यास लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू टीम ने कार्तिक को मेंटर-कम-बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त कर लिया है। इसके अलावा कार्तिक SA20 लीग के ब्रांड एंबेस्डर बनाए गए हैं। दिनेश कार्तिक SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

इस लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सिर्फ संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को विदेश लीग में खेलने की मंजूरी देती है। ऐसे में दिनेश कार्तिक पूर्व भारतीय खिलाड़ियों बाती रायडू, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा कई और पूर्व भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आते हैं।

पार्ल रॉयल्स में ये खिलाड़ी आएंगे नजर

दिनेश कार्तिक, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेना मफाका, मिचेल वैन बुरेन, ह्वेन ड्री प्रिटोरियस, दायन गेलियन, ब्योर्न फोर्टेन, कोडी युसुफ, केथ डुडगेयोन, नकाबा पीट, एंडिले फेहलुकवायो।

Related Articles

Back to top button