दिनेश शर्मा का बयान, ‘बिहार में जंगलराज नहीं आ पाएगा’, RJD जमानत जप्त होने का रिकॉर्ड बनाएगी…”

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए (NDA) की सरकार बनेगी और राज्य में जंगलराज नहीं लौटने दिया जाएगा। दिनेश शर्मा ने आरजेडी (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि "इस बार बिहार में आरजेडी का जमानत जप्त होने का रिकॉर्ड बनेगा।"

Lucknow : राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए (NDA) की सरकार बनेगी और राज्य में जंगलराज नहीं लौटने दिया जाएगा। दिनेश शर्मा ने आरजेडी (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि “इस बार बिहार में आरजेडी का जमानत जप्त होने का रिकॉर्ड बनेगा।”

आपको बता दें कि दीनबंधु नेत्रालय के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिनेश शर्मा ने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “बिहार चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सांप्रदायिक है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोग मानते हैं कि हिंदू सांप्रदायिक हैं, लेकिन “हिंदू सांप्रदायिक नहीं हो सकता,” यह एक गलत अवधारणा है।

इसके अलावा, दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि अगर कोई लोग हिंदू और हिंदुत्व पर निशाना साध रहे हैं, तो यह “ठीक नहीं है।” उन्होंने बिहार में एनडीए की स्थिति को मजबूत बताते हुए कहा, “बिहार में अब जंगलराज नहीं आ पाएगा, मोदी जी का मार्गदर्शन और नीतीश जी का नेतृत्व एनडीए को मजबूती दे रहा है।”

Related Articles

Back to top button